एक करोड़ के बजट प्रस्ताव पारित, 13 भामाशाहों का सम्मान

जोधपुर। अखिल भारतीय माली समाज संस्थान जोधपुर भवन धर्मशाला हरिद्वार की साधारण सभा की बैठक आज भाटी रामसिंह प्रताप संत मेमोरियल हॉल में पुखराज सांखला व दिलीपसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। बैठक में संस्थान का वर्ष 2019-20 के एक करोड के बजट प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस मौके धर्मशाला हरिद्वार व अहमदाबाद के लिए सहयोग देने वाले 13 भामाशाहों का अभिनंदन किया गया। महामंत्री किशोरसिंह सांखला ने गत वर्ष के आय व्यय के ब्यौरे प्रस्तुत किए। साथ ही वर्ष 2019-20 के एक करोड के बजट प्रस्ताव सभा में रखे जिन्हें सदन में सर्वसम्मति से पारित किया गया। अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष बाबूलाल पंवार ने की। उन्होने अहमदाबाद में प्रस्तावित धर्मशाला की विस्तृत जानकारी दी तथा सहयोग देने वाले भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। सभा में श्रीमती शांतिदेवी गहलोत, सुश्री भगवती सोलंकी, भीमसिंह गहलोत, अशोक कुमार गहलोत, धन्नाराम सांखला, नरपतसिंह सांखला, मुकेश टाक, बंशीलाल सांखला, ण्डवोकेट भारतसिंह गहलोत, इंजीनियर श्रीकिशन टाक तथा शीतलामाता ट्रस्ट अध्यक्ष का शॉल ओढ़ाकर, माल्यार्पण व प्रशस्ति पत्र भेंट कर अभिनंदन किया गया। बैठक में प्रेमसिंह देवड़ा, आनंदसिंह कच्छवाह, डा. चिमनसिंह परिहार, जेठूसिंह कच्छवाह, सुरेन्द्रसिंह सांखला, नरपतसिंह सांखला, नरेन्द्र सोलंकी, महेन्द्र कच्छवाह, प्रदीप परिहार, तारासिंह सांखला, माणकराम सांखला, नरेश सांखला, चैनसिंह पंवार, डूंगरसिंह गहलोत, महेश टाक, जुगल पंवार, रणछोड़ गहलोत, सांवलसिंह सांखला, हरिसिंह चौहान, प्रेमसिंह गहलोत सहित गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button